प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन एवं नयूटॉन पर पाये जाने वाले आवेश के नाम
![]() |
Name of charge found on proton electron and neutron |
इलेक्ट्रॉन
इलेक्ट्रॉन पर एक ऋण आत्मक विद्युतीय आवेश होता है इसका आकार व द्रव्यमान 9.11 ☓10-31 किलोग्राम होता है इन कणों में इलेक्ट्रॉन सबसे हल्का होता है इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय जे जे थॉमसन को जाता हैप्रोटोन
प्रोटोन पर धनात्मक आवेश होता है इसका द्रव्यमान 1.6726 ☓ 20 -7 किलोग्राम है परमाणु में प्रोटोन की संख्या परमाणु संख्या कहलाता है प्रोटॉन की खोज अर्नेस रेदर फोर्ड ने 1919 में किया गया था
न्यूट्रॉन
न्यूट्रॉन पर कोई विद्युत आवेश नहीं होता है उसका द्रव्यमान 1.6929 ☓ 10- 17 किलोग्राम है न्यूट्रॉन और प्रोटॉन का द्रव्यमान लगभग एक समान होता है न्यूट्रॉन की खोज अंग्रेजी भौतिक विज्ञान जेम्स चैडविक ने 1932 में की थी
इलेक्ट्रान प्रोटोन और न्यूट्रॉन की कुछ विशेषता बताई गई है।
प्रोटोन किसी भी परमाणु के केंद्र में मौजूद होता है जबकि इलेक्ट्रॉन उसी केंद्र के चारों ओर बने कुछ कक्षाओं पर चक्कर काटता रहता है किसी परमाणु में कितने प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन है उसी आधार से उस परमाणु के केंद्र के चारों ओर कक्षा बने होते हैं पहली कक्षा में अधिकतम दो इलेक्ट्रॉन दूसरी कक्षा में आठ तीसरी कक्षा में 18 इत्यादि इलेक्ट्रॉन अधिकतम होते है।
जब तक पिछली कक्षाओं पर इलेक्ट्रॉन की संख्या पूरी नहीं होती है तब तक अगले कक्षा में इलेक्ट्रॉन नहीं जा सकते किसी भी परमाणु के n वे कक्षा में अधिकतम 2 n2 इलेक्ट्रॉन ही हो सकते हैं किसी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होंगे इसी सूत्र से आप इलेक्ट्रॉन की संख्या निकाल सकते हैं परमाणु में उतना ही कक्षा होती है जितने में इलेक्ट्रॉन आ जाए बिना इलेक्ट्रॉन का कोई कक्षा नहीं होती है।
नोट :- अगर आप को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो subscribe करे इसे आप को नयी अपडेट मिलती रहे। और नीचे कमेंट बॉक्स मै बताये की ये आर्टिकल आप को पसंद आया या नहीं।
0 टिप्पणियाँ