![]() |
What type of alcohol is used to make a sanitizer |
कार्बनिक यौगिक से एक या एक से अधिक हाइड्रोजन परमाणु का प्रतिस्थापन एक या एक से अधिक -O-H समूह द्वारा कर दिया जाए तो बनने वाले यौगिक अल्कोहल कहलाते है। यौगिक मे उपस्थित -OH समूह की संख्या के आधार पर इसे चार भागो मे बाँटा गया है।
sanitizer बनाने में इस्तेमाल होने वाला अल्कोहल
sanitizer बनाने के लिए I.P.A Isopropyl alcohol उपयोग किया जाता है। इसका रासायनिक नाम
(CH3)2-CH-OH है। ये आप को किसी भी मेडिकल शॉप या ड्रग स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जनरल भाषा में इसे रॉबिंग अल्कोहोल बोलै जाता है। ये एक तरीके का क्लीनिंग एजेंट और एंटीसेप्टिक होता है। और हॉस्पटिल वगेरा में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है।
Isopropyl Alcohol का इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल संक्रमण के लिए किया जाता हैI Isopropyl alcohol कैसे काम करता है आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, बैक्टीरिया रोधी कीटाणुनाशक नामक दवाओं की श्रेणी से सम्बन्ध रखता है। यह बैक्टीरिया को मार डालता है जिससे संक्रमण की रोकथाम होती है।
0 टिप्पणियाँ